बगहा, जून 21 -- बेतिया/नौतन, हिसं/एसं। नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुंजलही वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की दोपहर चाकू के हमले से घायल बाबुतीं देवी (40) व उनके बेटे अभिनन्दन (3) की चिकत्सिा जीएमसीएच में चल रही है। जीएमसीएच के आईसीयू में इलाजरत बाबुंती देवी की चिकत्सिा व्यवस्था को देखने स्वयं अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती पहुंची थी। उनके साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मश्रिा, उदय कर्मकार, पीयूष कुमार मौजूद थे। उपाधीक्षक से उन्होंने चिकत्सिा की जानकारी ली। अधीक्षक को जानकारी हुई की महिला का बेटा भी जख्मी है और वह दूसरे वार्ड में इलाजरत है। इसपर अधीक्षक ने उपाधीक्षक को कहा कि बच्चे को भी मां के पास एक बेड पर लाकर इलाज किया जाए। इसे टेंडर लविंग केयर बोला जाता है। जिससे मां व बेटे की तबियत में ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा। घाव भरने में भी आसान...