चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में शुक्रवार की देर रात्रि विसर्जन जुलूस के दौरान चाकूबाजी की घटना में सोमवार को दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शीतला मंदिर निवासी सागर साव तथा झंपू उर्फ प्रशांत साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात्रि चक्रधरपुर थाना के समीप चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के हरिजन बस्ती दुर्गा पूजा कमेटी तथा शीतला मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी के युवकों के बीच मारपीट के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई थी। इसमें हरिजन बस्ती के सात युवक घायल हो गए थे। दोनों पक्षों द्वारा चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस लगातार छापेमारी कर आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है। बताते चलें कि चक्रधरपुर हरिजन बस्ती द्वारा शीतला मंदिर के सात युवकों पर नामजद तथा 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर...