दरभंगा, सितम्बर 14 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मोहल्ले में शुक्रवार की शाम हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त किया है। आरोपित भीगो का ही रहने वाला रोहित सहनी है। मामले को लेकर घायल शाहिद कुरैशी के बयान पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी बहन कोचिंग करके भीगो बड़ी सहनी टोला धर्मशाला के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान रोहित सहनी व राहुल सहनी ने उनकी बहन के साथ बदतमीजी व छेड़खानी की। उसके बाद उनकी बहन घर पहुंची और घटना के बारे में बताई। जब उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपितों से पूछा तो वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान रोहित ने जेब से डायगर निकालकर उनके सीने पर वार कर दिया जिससे वे जख्मी हो ग...