गोंडा, सितम्बर 19 -- गोण्डा, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के बभनी कानूनगो में गुरुवार रात चाकू मार देने की सूचना से पुलिस घंटों हलकान रही। जांच पड़ताल के लिए पुलिस पहुंची, आसपास लगे कैमरे चेक किए तो मामला फर्जी निकला। मामले में सोनी गुमटी चौकी इंचार्ज सुभाष विश्वकर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो ऐसा कोई मामला नहीं मिला। उन्होंने बताया कि एक युवक को खरोच लगी थी, उसने पट्टी बांध रखी थी। लेकिन चाकू मारने की कोई घटना नहीं हुई। पीड़ित युवक ने कोई तहरीर भी नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...