घाटशिला, जून 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को भी सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। 19 जून को प्रखंड कृषि कार्यालय में 135.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं 18 जून को 29.4 एम बारिश रिकार्ड की गई थी। प्रखंड कृषि कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष जनवरी और फरवरी में बिल्कुल ही बारिश नहीं हुई थी। जबकि मार्च में 25. 4 एमएम, अप्रैल में 99, मई 164. 8 और जून माह अब तक 215 एम बारिश हुई है। जबकि गुरुवार को सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। लिहाजा बारिश में और इजाफा होगा। लगातार हो रही बारिश से तालाब, बांध और नालों में पानी भर गया है। कई इलाकों में सड़कें भी पानी में डूब गई हैं। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। विद्यालयों में विद...