घाटशिला, सितम्बर 15 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत में इस साल दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलेगी। विभिन्न पूजा कमेटियां भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटी हैं। पंडाल निर्माण का कार्य जोरों पर है। पुराना बाजार में सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, नूतन बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, मां भवानी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, शारदोत्सव दुर्गा पूजा कमेटी, शिल्पी महल सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी भव्य तरीके से दुर्गा पूजा आयोजित करने के लिए मशहूर हैं। वहीं पुराना बाजार में मल्लिक परिवार द्वारा भी भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा आयोजित की जाती है। इन सभी कमेटियों का लक्ष्य है कि इस वर्ष की दुर्गा पूजा को यादगार बनाया जाए। दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम अनुष्ठित किए जाएंगे। पूरे नगर में उत्सव का माहौल है और सभी...