घाटशिला, अगस्त 11 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नागानल मंदिर में बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर सोमवार को भंडारा का आयोजन होगा। इसको लेकर नागा बाबा के दरबार की फूलों से भव्य सजावट की जा रही है। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। मंदिर के पुजारी सुखदेव पति ने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर की सजावट की जा रही है और भंडारा की तैयारियां हो रही हैं। सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 तक भंडारा आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी, बूंदिया, भुजिया ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...