घाटशिला, अगस्त 30 -- चाकुलिया। शनिवार को चाकुलिया विधायक कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम मातृ-पितृ दाय योजना के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से आए पांच जरूरतमंद परिवारों को श्राद्धकर्म संपादन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।इस मौके पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि यह योजना उन असहाय परिवारों की मदद के लिए चलाई जा रही है, जिन्हें अपने परिजनों के श्राद्ध संस्कार के समय आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि समाज की संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए ऐसे कार्य आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...