घाटशिला, नवम्बर 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सीएस के निर्देशानुसार आगामी 19 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित होगा यह जानकारी सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने दी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग शिविर में भाग लेकर रक्तदान कर शिविर को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए सहियाओं द्वारा भी गांव गांव में प्रचार प्रसार कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है और सोमवार को बाजार क्षेत्र में बाइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...