घाटशिला, दिसम्बर 10 -- चाकुलिया: बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने बुधवार को शून्यकाल (नियम-303) के माध्यम से राज्य सरकार से यह मांग उठाई कि प्राइवेट मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसों को भी 75 प्रतिशत बढ़ोतरी वाली अनुदान राशि दी जाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2004 के विस्तारित शैक्षणिक संस्थान अधिनियम एवं नियमावली के तहत प्राइवेट संस्थानों के अनुदान में 75% वृद्धि का निर्णय लिया था। लेकिन फिलहाल इसका लाभ केवल डिग्री कॉलेजों को ही मिल रहा है। विधायक ने कहा कि इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय व संस्कृत तथा मदरसों को इस बढ़ी हुई राशि से वंचित रखना उचित नहीं है। इसलिए सरकार सभी पात्र संस्थानों को इसका लाभ सुनिश्चित करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...