घाटशिला, अप्रैल 17 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत रांगामाटिया साल जंगल में गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे भीषण आग लग गई। धीरे धीरे आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसके कारण छोटे-मोटे पौधे आग से जलने लगे। इस आग से सैकड़ों पेड़ पौधें जल गए। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जानकारी के मुताबिक किसी शरारती तत्व ने जंगल में आग लगा दी थी। यह आग तेजी से साल जंगल की ओर फैलने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...