घाटशिला, मार्च 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र के साल जंगलों में साल के पेड़ फूलों से लद गए हैं। कुछ दिनों बाद फूलों का झड़ना शुरू हो जाएगा। ग्रामीण इन्हें चुनकर इनका बीज निकालेंगे और छोटे-मोटे व्यापारियों को बेचेंगे। जानकारी हो कि साल का बीज इस इलाके की एक महत्वपूर्ण वनोत्पाद है। यह ग्रामीणों की आमदनी का एक प्रमुख जरिया है। साल के बीज को ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। खासकर विलुप्त होती आदिम जनजाति के सबरों के लिए साल का बीज एक वरदान है। साल का बीज निकाल लिया कर सुखाते हैं और फिर छोटे-मोटे व्यापारियों को बेचते हैं। प्रत्येक वर्ष इस सीजन में साल के बीजों से ग्रामीणों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है। चाकुलिया वन क्षेत्र में साल जंगलों की भरमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...