घाटशिला, फरवरी 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया - माटीहाना मुख्य सड़क पर चाकुलिया के कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास बुधवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार के निर्देश पर थाना के एसआई कविंद्र पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बाइक और चार पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की। बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को पकड़ा और कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। ऐसे बाइक चालकों को पुलिस ने हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की कड़ी चेतावनी दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई है। इसके कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी को लेकर बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...