घाटशिला, अगस्त 9 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत माचाडीहा गांव के प्रधान टोला में शुक्रवार की सुबह को तालाब में नहाने गये 32 वर्षीय भोदड़ गोप नामक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। तालाब किनारे उसकी चप्पलें और गंजी मिलने के बाद से उसकी खोजबीन की जा रही थी। पुलिस और ग्रामीणों ने देर शाम तक तालाब में खोजबीन की थी। परंतु लाश बरामद नहीं हुई। शनिवार की सुबह पांच बजे ग्रामीणों ने युवक का शव तालाब में तैरते हुए देखा। इसके बाद श्यामसुंदरपुर थाना के एसआई देव कुमार और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। एनडीआरफ की टीम ने युवक के शव को 25 घंटे के बाद तालाब से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...