गया, फरवरी 16 -- चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने शहर के रमना मुहल्ले के मो. अरमान नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ में आया युवक हादसे का नामजद अभियुक्त है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम शहर के शेखपुरा के पास रईस कोरैशी नामक एक युवक छुरेबाजी की घटना में घायल हो गया था। जख्मी युवक निकट के मोहबतापुर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर शेरघाटी थाने में मो.अरमान और मो.जाफर अली समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दो अभियुक्तों की पहचान नहीं हो सकी है। झगड़े का कारण भी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल से पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...