गंगापार, मार्च 16 -- चाकघाट पुराने चौराहे एवं नदी पर बघेड़ी चंद्रपुर रोड खक्खा, बॉर्डर, गौरा रोड के अलावा क्षेत्र के आस-पास के सभी गांव में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक ढंग से रंग उत्सव का पर्व मनाया गया। पुराने चौराहे के पास चाकघाट व्यापार मंडल के तत्वावधान में अखिल भारतीय ठहाका कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के जाने-माने हास्य कवियों ने अपनी रचना सुनाकर उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस दौरान खूब ठहाके लगे। इस सम्मेलन में उपस्थित कवियों में अशोक बेशरम, ठाकुर इलाहाबादी, बिहारी लाल अंबर, सुधा कांत मिश्रा (बेलाला), राम लखन महगना, कृपा संगम, अशोक कुमार गुप्त (अश्क), उमाशंकर गुप्त (दादू), सत्येंद्र शुक्ला सजग, विपिन बिहारी त्रिपाठी, अभिषेक द्विवेदी इत्यादि लोगों ने अपनी उपस्थिति से समारोह में चार चांद लगा द...