हापुड़, मई 14 -- कोतवाली क्षेत्र के रफीकनगर में चाऊमीन विक्रेताओं ने दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों, लोहे की रोड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित का ठेला भी तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला राजीव विहार निवासी योशदा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीडि़ता का पुत्र विनोद और राजू चाऊमीन बर्गर बेचकर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं । पीड़िता के बेटों से मोहल्ला सैनीनगर निवासी सूर्यांश उर्फ चुन्नू और मयंक रंजिश रखते हैं तथा पहले भी मारपीट कर चुके हैं । 12 मई की शाम को पीड़िता का बेटा विनोद चाऊमीन का ठेला लेकर कोली वाली गली मोहल्ला रफीक नगर में चाऊमीन बचने के लिए गया था । तभी सूर्यांश उर्फ चुन्नू और मयंक अपने अन...