मेरठ, जून 10 -- शेरगढ़ी गली नंबर 10 निवासी अंकित कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह सोमवार शाम चाउमीन खरीदने कुटी चौराहे पर खड़े होने वाले पहलवान चाउमीन ठेले वाले के पास पहुंचा। इसी दौरान रामापुरम निवासी शिवानंद वहां आया और गाली-गलौच करने लगा। विरोध किया तो मारपीट पर उतर आया। मारपीट के दौरान शिवानंद ने चाकू निकाला और अंकित पर हमला कर दिया। चेहरे पर दो जगह चाकू से वार कर घायल कर दिया। अंकित को लहूलुहान कर शिवानंद भाग गया। मेडिकल थाने की फैंटम पुलिस मौके पर पहुंची और अंकित को लेकर थाने ले गई। मंगलवार को पुलिस ने अंकित की तहरीर पर शिवानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओ शीलेश कुमार का कहना है कि जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...