मेरठ, सितम्बर 10 -- फिटकरी गांव में चाउमीन के पैसों को लेकर कुछ युवकों ने ठेला संचालक के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। फिटकरी गांव निवासी गौरव सैनी गांव में ही चाउमीन का ठेला लगाता है। मंगलवार की रात गांव के ही कुछ युवक उसके ठेले पर चाउमीन खाने पहुंचे। इस दौरान गौरव ने जब उनसे चाउमीन के पैसे मांगे तो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसके माथे पर किसी नुकीली चीज से प्रहार करते हुए घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि युवक उसके गल्ले में रखी नगदी भी छीनकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक ग्राम प्रधान के परिवार से हैं। वहीं पीड़ित ने रात को इंचौली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...