कोटद्वार, जून 3 -- जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चाई में सोलहवां त्रिदिवसीय चाई महोत्सव मंगलवार से आरंभ हो गया है। महोत्सव के प्रथम दिवस का आरंभ कलश यात्रा व द्वार पूजन से किया गया। इस दौरान ढोल - दमौ की थाप पर ग्रामवासियों ने गांव के प्रत्येक घर में पारंपरिक नृत्य से समां बांधा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सिंचाई सलाहकार समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम चाई ने ग्रामोत्सव के माध्यम से पहाड़ की समृद्ध ग्राम्य संस्कृति को बचाने की जो मुहिम छेड़ी है, वह सभी के लिए अनुकरणीय है। कहा कि चाई की पहल नई पीढ़ी को संदेश देती है कि गांव हमारी संस्कृति के केंद्र हैं और इनका संरक्षण आवश्यक है। आज पलायन पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या है। इस तरह के आयोजन लोगों को वापस अपनी जड़ो...