कोटद्वार, मई 22 -- जयहरीखाल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चाई में श्री नव दुर्गा उत्थान समिति चाई की ओर से तीन जून से त्रि दिवसीय चाई ग्रामोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजन समिति सदस्य डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत तीन जून को देवपूजन व कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसी दिन आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में ग्राम समाज व धर्मेंद्र रावत ग्रुप के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। चार जून को ग्राम विकास गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। पांच जून को देवपूजन व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...