चाईबासा, अगस्त 8 -- चाईबासा। सदर अस्पताल में शुक्रवार को एमसीसी भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के दुवारा लगभग 185 गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओं का ब्लड,होमोगलोबिन,युरिन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और एचआईवी समेत सभी प्रकार की जांच कर दवा भी दी गई।यह जानकारी सदर सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ,शिव चरण हासदा ने दी। उन्होंने बताया कि हर महीना गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर लगाकर सभी प्रकार की जांच की जाती है, ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि शिविर में डा,सरिता जामुदा और डॉ,सुजाता महतो ने गर्भवती माताओ की जांच की। शिविर में सदर के सभी लैंब टेक्निशियन ,एएनएम और स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपना योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...