जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को आरपीएफ के जवानों और विभिन्न विभागों के रेल कर्मचारियों के साथ टाटानगर स्टेशन के बाहर चाईबासा बस स्टैंड पर राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) द्वारा ऑटो चालक एवं अन्य वाहन सवार को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान में स्टेशन निदेशक सुनील कुमार, आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश मोहन, स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार, वाणिज्य विभाग के चंदन कुमार, हेल्थ विभाग से महराज महतो समेत अन्य रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...