चाईबासा, दिसम्बर 2 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा में रविवार की रात से ठंड बढ़ गई है। सोमवार को सुबह से आसमान में घना कुहरा छाया रहा। दोपहर लगभग 12 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। शाम तक रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। इस दौरान हल्की हवा भी चल रही थी, जिससे ठंड काफी बढ़ गयी। अचानक ठंड बढ़ने और बारिश होने से लोग काफी परेशान हो गए। सुबह में कुहरा छाए रहने और ठंड बढ़ने से अभिभावकों ने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। सोमवार को अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...