चाईबासा, अगस्त 31 -- चाईबासा, संवाददाता। मंत्री दीपक बिरुवा ने पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा है कि संसाधनों की कमी में भी जिले के खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। वे शनिवार को जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से शनिवार को जिला के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ियों और कोच का सम्मान समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए चाईबासा में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराने एक आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि मनोहरपुर के विधायक सह एसोसिएशन के संरक्षक जगत माझी ने अपने कहा कि खिलाड़ियों को जब भी आवश्यकता होगी, वे हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। डोबरोसाई में आयोजित समारोह में फुटबॉल, बॉक्...