चाईबासा, अगस्त 3 -- चाईबासा। चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा 24 अगस्त को चाईबासा स्थित पिल्लाई हाल मे होंगी। इस आशय का निर्णय सत्र 2023 -25 की 14 वीं कार्यसमिति की बैठक मे लिया गया। स्थानीय रेस्टोरेंट हुई बैठक की अध्यक्षता चाईबासा चैबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने की। बैठक मे आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशियों के शुल्क का निर्धारण किया गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए 21 हजार, उपाध्यक्ष पद को 15 हजार, सचिव पद के लिए 14 हजार, सयुंक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए 10 हजार तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए तीन हजार रूपये नामांकन पत्र का शुल्क निर्धारित किया गया। पुनर्मतगणना शुल्क पूर्व की भांति 500 एवं 3000 रुपये के रूप में तय किया गया। बैठक मे वार्षिक आमसभा की तैयारियां ,स्वतंत्रता दिवस पर चेंबर पार्क में ध्वजारोहण, प्रस्ताव...