सहारनपुर, जनवरी 14 -- पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित चाईनीज मांझे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 चरखी व प्रतिबन्धित मांझा (कुल वजन 3.8 किलोग्राम) बरामद किया है। ज्ञातव्य हो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण व प्रतिबंधित चाईनीज मांझा आदि की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में आज मौ0 अशरफ अली निवासी रिजवान पुत्र अब्दुल वहीद थाना गंगोह को बुढ्ढाखेडा मोड से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त रिजवान के विरुद्ध धारा 223बी/125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...