कौशाम्बी, फरवरी 25 -- मंझनपुर कोतवाली के कोर्रों रोड स्थित चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय से सोमवार को आवासित किशोर चकमा देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्प लाइन के कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर कोआर्डिनेटर ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश में जुट गई। चाइल्ड हेल्प लाइन के कोआर्डिनेटर विकास कुमार केशरवानी ने बताया कि 22 फरवरी को 1098 कंट्रोल रुम के माध्यम से कोतवाली मंझनपुर पुलिस ने किशोर चंदीलाल को सुपुर्द किया। किशोर को अपनी सुपुर्दगी में लेने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम कोर्रो रोड स्थित कार्यालय में आवासित किया। मंगलवार सुबह किशोर कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया। कोआर्डिनेटर के अनुसार सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक सुपरवाइजर शिमला देवी और...