उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव। अजगैन थानाक्षेत्र के ग्राम धरागढ़ गांव की निवासी एक नाबालिग किशोरी का विवाह सदर कोतवाली के मो. किशोरी खेड़ा गांव के युवक के साथ तय था। सोमवार को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर किसी ने फोन कर बाल विवाह कराए जाने की सूचना दी। इसपर चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक दिवाकर ओझा ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और विवाह को रुकवा दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमा नाथ राय ने बताया कि टीम ने नाबालिग किशोरी को परामर्श केंद्र लाकर मामले को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति के आदेशानुसार किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में दाखिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...