कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता चाइल्ड लाइन के जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से रविवार की शाम एक बालक लापता हो गया। बालक बिहार के नालंदा का है। बालक के गायब होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कोआर्डिनेटर ने मंझनपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। बिहार के नालंदा जिले के एक 12 वर्षीय बालक भटकते हुए हफ्ता भर पहले करारी के मकदूमपुर गांव पहुंच गया था। करारी के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चाइल्ड लाइन के जिम्मेदारों को सूचना दी और बालक उन्हें सौंप दिया। मंझनपुर के चाइल्ड हेल्प लाइन में बालक को रखा गया था। रविवार की शाम को अचानक बालक लापता हो गया। इसकी जानकारी कर्मचारियों ने चाइल्ड लाइन के कोआर्डिनेटर विकास केसरवानी को दी तो उनके होश उड़ गए। जांच के बाद कोआर्डिनेटर ने मंझनपुर कोतवाली में केस दर्ज करा दिया है। अपनी तहरीर में ...