बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से सूचना मिली कि थाना कादरचौक क्षेत्र में एक किशोरी का बाल विवाह हो रहा है। इसमें बाल विवाह 23 जून को होना है। सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक कमल शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए मामले की सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व बाल कल्याण समिति को दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर बाल विवाह रूकवाया है। रविवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के आदेशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर मुंतजिम, केस वर्कर पुरुषोत्तम, मुख्य आरक्षी कुलदीप मिश्र, आरक्षी रवि कुमार, महिला आरक्षी रेनू थाना एंटी ह्यूमन एवं थाना कादरचौक से हल्का पुलिस गांव में मौके पर पहुंची। टीम ने किशोरी व उसके परिवार से मिल...