बदायूं, मई 6 -- मूसाझाग के एक गांव से चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना मिली की यहां एक किशोरी का बाल विवाह किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक कमल शर्मा ने ततक्ला मामले की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार व थाना मूसाझाग व बाल कल्याण समिति को दी। डीएम-एसएसपी के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर विकास कश्यप व केस वर्कर दुर्वेश चंद्र, एएचटी थाना प्रभारी अजय कुमार, थाना मूसाझाग एसआई आकाश कुमार, रवि कुमार, आरक्षी उपासना व रिंकू गांव में मौके पर पहुंचे और बालिका व उसके परिवार से मिले। यहां बालिका की आयु के साक्ष्य मांगे, जिसमें बालिका की आयु साक्ष्यों के अनुसार 16 वर्ष के लगभग निकली, बालिका के पिता को शादी न करने के बारे में समझाया व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया। अगर लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले करते हैं तो उन ...