सुल्तानपुर, दिसम्बर 15 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले की पुलिस लाइन सभागार में बाल कल्याण समिति की ओर से सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर और बाल कल्याण समिति के न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव मूर्ति पांडे तथा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों पर विस्तार से चर्चा करते हुए चाइल्ड लाइन के बारे में पूर्ण से जानकारी दी। उन्होंने जिले भर से आए हुए समस्त थाने के बाल कल्याण समिति के नामित अधिकारी, उप निरीक्षक को सीडब्ल्यूसी के तहत दिशा निर्देश देते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा ने बाल विवाह मुक्त भारत के संदर्भ में विस्तार से जानकाररी देते हुए बताया कि यह जागरुकता कार्यक्रम बीते 27 नवंबर 2025 से लेकर आगामी आठ मार्च 2026 तक बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। इसके बारे में जा...