अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। रेलवे स्टेशन में संदिग्ध स्थिति में मिले 13 वर्षीय बालक को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। उप निरीक्षक धीरज चौधरी हेड कांस्टेबल गौरव सिंह के साथ गुरुवार को गश्त पर थे। प्लेटफार्म दो पर एक बालक पेड़ के नीचे गुमसुम बैठा था। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रियांशु पुत्र बंटी निवासी कसेर, बुलंदशहर बताया। उप निरीक्षक ने बताया कि बच्चे ने कहा कि वह अलीगढ़ घूमने आया था और भटक गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...