रामपुर, अगस्त 12 -- बिलासपुर। चाइनीज मांझे की चपेट में आए एक युवक के पैर में गहरा कट लग गया। घायल सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सोमवार की शाम एक युवक नगर की पुरानी तहसील मार्ग से वापस लौट रहा था। इसी बीच वह एक कटी पतंग के चाइनीज मांझे में उलझ गया। मांझे में उसका पैर उलझने की वजह से पैर में गहरा कट लग गया और वह घायल अवस्था ने सड़क पर ही गिर गया। युवक की यह स्थिति देख वहां मौजूद लोग घबरा गए और आनन फानन में घायल को उठाकर इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक का उपचार करने के बाद घर भेज दिया। घायल युवक ओमदेव बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...