हरिद्वार, जनवरी 16 -- महानगर व्यापार मंडल ने चाइनीज मांझे से बढ़ती दुर्घटनाओं को गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बसंत पंचमी तक बड़े स्तर पर रोकथाम अभियान चलाने की मांग की है। संगठन ने पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को इस अभियान में शामिल करने की अपील की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि केवल पुलिस की कार्रवाई से इस जानलेवा चाइनीज मांझे पर पूरी तरह अंकुश लगाना संभव नहीं है। इसके लिए जिला स्तर पर एक व्यापक और संयुक्त ड्राइव चलाने की आवश्यकता है, जिसमें सभी संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने मांग की कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने, भंडारण करने के साथ-साथ इसका उपयोग करने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सेठी ने कहा कि हर वर्ष ...