हरिद्वार, नवम्बर 27 -- प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में खुलेआम बिक रहे जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ गुरुवार को महानगर व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के साथ व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर मांझा बेचने, सप्लाई करने और भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मांग की गई कि ऐसे लोगों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, भारी जुर्माना लगाया जाए और दुकानों को सील किया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए सुनील सेठी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रतिबंधित मांझा हर साल सैकड़ों लोगों को घायल करता है और कई लोगों की जान भी ले लेता है। इसके बावजूद यह मांझा बाजार में कुछ लोगों के लालच के कारण आसानी से उपलब्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि मांझा जहां से आता है, वहां से लेकर उसके सप्लायर और गोदाम संचालक...