शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज में एक सिपाही की चाइनीज मांझा से गर्दन कटने से मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस की चली छापामारी से हड़कंप मच गया था। कई कुंतल चाइनीज मांझा पकड़ा गया, लेकिन इसकी बिक्री बंद नहीं हो सकी। अभी भी चाइनीज मांझा चोरी छिपे बिक रहा है। शुक्रवार को चाइनीज मांझा से एक और हादसा हुआ। रोजा के लोदीपुर में पीआरवी सिपाही जयकुमार गर्दन में चाइनीज मांझा फंसने से जख्मी हो गया। हेलमेट की वजह से वह बाल-बल बच गया। साथ ही सिपाहियों ने सूचना पर मौके पर पहुंच घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...