फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर।मकरसंक्राति के नजदीक आते ही पतंगबाजों के बीच एक बार फिर से चाइनीज मांझे की डिमांड तेजी से हो रही है। नतीजतन एक बार फिर से बाजारों में चाइनीज डोर बाहर आ चुकी है, इस डोर की बाजारों में खुलेआम बिक्री की जा रही है। जबकि यह मांझा आम आदमी के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए घातक साबित हो रहा है। इस मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही न होने के कारण दुकानदारों द्वारा इसकी ब्रिी बेखौफ होकर की जा रही है। दोआबा में मकर संक्रांति को लेकर पंतगों का बाजार सज चुका है, वहीं आसमान पर भी रंग बिरंगी पतंगे दिखाई देने लगी है। जिसमें दुकानदारों द्वारा गत वर्षों की भांति ही चाइनीज मांझा (प्लास्टिक डोर) की बिक्री भी तेजी से शुरू की जा चुकी है। मजबूत डोर होने के चलते जहां पतंगबाज इसको अधिक पसंद कर रहे हैं वहीं यह पक्षियों के लि...