शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शाहजहांपुर शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से होने वाली घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार और रविवार को दो अलग-अलग जगह दो लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। हालात ये हैं कि प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई सुस्त पड़ते ही मांझे का कारोबार फिर तेज हो गया है, जिससे राहगीरों की जान पर बन आई है। पहली घटना शनिवार शाम चौक कोतवाली क्षेत्र के ककरा पुल के पास हुई। थाना कांट क्षेत्र का रहने वाला ऋषिपाल काम से लौटते समय बाइक से गुजर रहा था कि अचानक उसके गले में चाइनीज मांझा उलझ गया। मांझे की धार ने उसके गले को बुरी तरह काट दिया और वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। इस घटना की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं दी...