रामपुर, अगस्त 12 -- शहर में चाइनीज मांझा लोगों के लिए आफत बन गया है। आए दिन इस मांझे के कारण लोगों को चोट पहुंच रही है। लेकिन,प्रशासन इस पर रोक लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। पटवाई का भी एक युवक इसकी चपेट में आ गया। वह बाइक से काशीपुर जा रहा था। गांधी समाधि के पास वह घायल हो गया। लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। शहर में पतंग उड़ाने का शौक लोगों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। पतंगबाजी के शौकीन लोगों की पतंग को काटने के फेर में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद भी यही चाइनीज मांझा पतंग को काट देता है, लेकिन कहीं न कहीं उलझकर लोगों की गर्दन भी काट रहा है। चाइनीज मांझा यूं तो प्रतिबंधित है, लेकिन यह प्रतिबंध सिर्फ कागजो में ही होता है। जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जब प्रशासन की सख्ती होती है तब यह ...