बरेली, अगस्त 4 -- किला पुलिस ने चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले दो पतंग बिक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 180 चरखी मांझा बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सप्लायर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। किला पुलिस ने रजा कॉलोनी रोड पर ईंट भट्टे के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम किला के मोहल्ला रेती जखीरा निवासी शाहनबाज बेग उर्फ शानू और छीपी टोला निवासी रिजवान खान बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से तीन कट्टों में चाइनीज मांझा की 180 चरखी बरामद गई। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्हें पता था कि यह मांझा प्रतिबंधित है लेकिन फिर भी अच्छी कमाई के लिए वे पतंग के साथ इसे बेचते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मांझा सराय खाम निवासी अनस से खरीदा...