जौनपुर, दिसम्बर 12 -- मड़ियाहूं। चाइनीज मंझे की रोकथाम को लेकर बुधवार को पुलिस ने नगर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व प्रभारी क्राइम इरफान अली, चौकी इंचार्ज कविंद्र राय तथा सिपाही सुशील सिंह ने किया। टीम ने मुख्य बाजार, मोहल्लों और संवेदनशील स्थानों पर दुकानों की जांच की। पुलिस के कड़ी निगरानी के बावजूद कहीं से भी चाइनीज माझे की बरामदगी नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे तथा प्रतिबंधित चाइनीज माझे की बिक्री व उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चमश्मदीद ने बताया कैसे हुई घटना जौनपुर। शहर में शास्त्री पुल पर गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे एक बाइक सवार संदीप तिवारी की मौत चाइनीज मंझे से गर्दन कटने के कारण हो गई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर उस समय रहे संजय ने बताया ...