नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूं तो रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसका मुंह मीठा करवाने का रिवाज सदियों पुराना है। लेकिन त्योहारों पर जरूरत से ज्यादा मीठा खाने से कई बार मुंह का स्वाद खराब होने लगता है। ऐसे में अगर आपका भाई चाइनीज फूड लवर है और आप उसके लिए घर पर ही कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहती हैं तो ट्राई कर सकती हैं स्प्रिंग रोल की ये क्रिस्पी टेस्टी रेसिपी। यह रेसिपी स्वाद में इतनी अच्छी है कि इसे खाने वाले का पेट भर सकता है लेकिन मन नहीं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं घर पर कैसे बनाए जाते हैं रेस्त्रां स्टाइल टेस्टी स्प्रिंग रोल।स्प्रिंग रोल बनाने के लिए सामग्री -2 चम्मच तेल -2 कप कद्दूकस की हुई पत्तागोभी -आधा कप कद्दूकस किया हुआ गाजर -1/3 कप पतली कटी हुई मिर्च -1/4 कप बारीक कटी हुई फलियां -1/3 कप कटा हुआ प्याज -1/2 च...