जौनपुर, दिसम्बर 15 -- जौनपुर, संवाददाता । चायनीज मांझा की चपेट में आकर रविवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गआ। हालांकि तुरन्त उपचार मिल जाने के कारण उसकी जाम बच गई। प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा से लगातार हो रही घटनाओं के मद्देनजर बाइक से कहीं आने जाने वालों में दहशत जैसा माहौल बना है। आवश्यक कार्य से घर से निकलने वालों में यह भय व्याप्त है कि कब चायनीज मांझे की जद में आ जाएं। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ईशापुर मोहल्ला निवासी सोल्जर यादव पुत्र संतोष यादव दोपहर में कहीं जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकला था। इस दौरान मोहल्ले में फैले चाइनीज़ मांझे की जद में आने से उसकी गर्दन कट गई। यह तो गनीमत थी कि समय रहते उसका उपचार कराया गया। वह पूरी तरह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में चाइनीस मांझा को लेकर भय जैसा माहौल बना ह...