मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीची किसान और व्यापारियों के लिए इसबार का सीजन मिलाजुला रहा। शाही लीची पर मौसम की मार पड़ने से किसानों को नुकसान झेलना पड़ा, वहीं, चाइना लीची पर मौसम मेहरबान रहा। इसकी अच्छी कीमत मिली। व्यापारियों के अनुसार शाही लीची पर शुरुआती दिनों में पछिया हवा के प्रकोप से 25-30 फीसदी तक शाही लीची का फल झुलस गया था। इसका भाव 80 रुपये किलो से शुरू हुआ और 100 रुपये किलो पर जाकर समाप्त हो गई। जबकि, चाइना लीची का भाव 95 रुपये किलो से शुरू होकर 110 रुपये किलो तक पहुंच गया है। मौसम का साथ मिलने से 40 चाइना लीची का वजन एक किलो हो रहा है। यह लीची किसानों को मालामाल कर रही है। महानगरों और विदेश में खूब निर्यात हुई लीची मीनापुर के बड़े लीची व्यापारी सुबोध कुमार ने बताया कि शाही लीची में जो नुकसान हुआ, उसक...