भागलपुर, अगस्त 2 -- प्रखंड क्षेत्र के चांयचक कालीघाट ममलखा में गंगा कटाव लगातार जारी है। शुक्रवार को भी गंगा काटव रुक-रुक कर हो रही थी। वहीं गंगा का जलस्तर अभी स्थिर है। इधर, कालीघाट ममलखा में जल संसाधन विभाग के द्वारा गंगा काटव बचाव कार्य जारी है। बांस, बल्ली, बालू भरी पॉकेट की बोरी गेवीएन के साथ लगाया जा रहा है। ममलखा पंचायत के मुखिया अभिषेक मंडल ने कहा कि कटाव नहीं रुक रही है। धीरे-धीरे रुक-रुक कर कटाव जारी है। जल संसाधन विभाग के कनिय अभियंता ने कहा कि गंगा कटाव बचाव निरोधी कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...