बोकारो, जनवरी 16 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत में पड़ने वाली चंदवा पहाड़ (मरांग टोंगरी) बोंगा डाढ़ी में 21 जनवरी को मेला को लेकर चंदवा पहाड़ पर बैठक की गई। अध्यक्षता चांपी मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मुर्मू व संचालन मनोज ठाकुर ने किया। निर्णय लिया गया कि मेला के साथ साथ अगल बगल गांव के आदिवासी संस्कृति के तहत सांस्कृतिक प्रोग्राम किया जाएगा। यहां एकदिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की देखरेख के लिए कमेटी बनी जिसमें अध्यक्ष सोहन गंझू, सचिव परगना मरांडी व कोषाध्यक्ष बुधन गंझू के अलावा युवा नेता विजय कुमार महतो, शंकर प्रसाद यादव, परमेश्वर महतो, आनंद प्रजापति, उमाचरण महतो, विक्रम मरांडी, शिवनाथ सोरेन, मुकाम मांझी, फेनीराम सोरेन, प्रेमचंद हेम्ब्रम, कालीदास सोरेन, धनेश्वर मांझी आदि थे। 17. चंदवा पहाड़ पर बैठक में...