भभुआ, अप्रैल 28 -- चांद। स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की विशेष जानकारी देकर 82 छात्राओं को एचवीपी का टीका लगाया गया। डीआईओ डॉ. आरके चौधरी, प्रभारी डॉ. संजय कुमार, बीएचएम चंदन कुमार, यूनिसेफ के संजय कश्यप, एएनएम में पूनम कुमारी, मंजू कुमारी, सीमा कुमारी ने टीका लगाने में मदद की। यह टीका 9 से 14 वर्ष की लड़कियों दिया गया है। फोटो- 28 अप्रैल भभुआ- 18 कैप्शन- चांद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्रा को टीका लगाते स्वास्थ्यकर्मी। नशे की हालत में आरोपित धराया चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने नशे की हालत में आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित रामप्यारे चौहान चांद थाना क्षेत्र के भेलाडीह निवासी मंगरू चौहन का पुत्र है। सामुदायिक स्वास्...