सीवान, सितम्बर 16 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के चांद परसा गांव निवासी मनन यादव के 48 वर्षीय पुत्र सजन यादव का शव पोस्टमार्टम से गांव लाया गया। जहां परिजनों के अलावा पूरे गांव में इस घटना को लेकर चित्कार मच गया। बता दें कि सजन यादव अपनी बाइक से रविवार को रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल गांव अपनी बेटी के ससुराल गए थे। लौटने के क्रम में चैनवा स्थित असहनी गेट समीप एक ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल ही उनकी मृत्यु हो गई। जहां पुलिस ने शव को शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं परिजनों को इस घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। वहीं छपरा से देर शाम पोस्टमार्टम करवाकर शव को गांव लाया गया। जहां शव का दाह संस्कार सोमवार को चांदपरसा गांव स्थित श्मशान घाट में किया गया। मृतक से दो पुत्र दो पुत्री हैं। जिस...